आरयू वेब टीम। नासा ने इतिहास में पहली बार किसी प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट (डार्ट मिशन) को सफलतापूर्वक पूरा किया है। नासा के डार्ट मिशन ने 27 सितंबर की सुबह 4.45 मिनट पर एस्टेरॉयड डिडिमोस, जो कि चंद्रमा जैसा बड़ा पत्थर था, उससे टकराया। नासा के इस स्पेसक्राफ्ट ने एस्टेरॉयड से टक्कर कर ली है और मिशन पूरा हुआ।
हालांकि डाइमॉरफोस किस दिशा में मुड़ा है, नासा ने इसका डेटा फिलहाल साझा नहीं किया है। इस डेटा के आने में वक्त लगेगा, जबकि प्रभाव तुरंत स्पष्ट था, डार्ट का रेडियो सिग्नल अचानक बंद हो गया था। नासा के इस कदम से अब पृथ्वी को किसी तरह की एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) के टकराने या हमला होने की आशंका नहीं है।
यह भी पढ़ें- NASA का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च, खोलेगा ब्रह्मांड के रहस्य
दूसरों शब्दों में कहे तो नासा का इस धरती को बचाने का मिशन सफल हो गया है। इस तकनीस के पृथ्वी को बचाया जा सकता है, क्योंकि आये दिन ये अपडेट आते थे कि धरती की तरफ एब बड़ा एस्टेरॉयड आ रहा है, अब ऐसा होने की संभावना नहीं है।
डार्ट नामक अंतरिक्ष यान 14,000 मील प्रति घंटे (22,500 किलोमीटर प्रति घंटे) की गति से उस एस्टेरॉयड डिडिमोस से टकाराया था। नासा के इस अंतरिक्ष यान ने अभूतपूर्व रिहर्सल की है। नासा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो जारी किया है।
Don't want to miss a thing? Watch the final moments from the #DARTMission on its collision course with asteroid Dimporphos. pic.twitter.com/2qbVMnqQrD
— NASA (@NASA) September 26, 2022