खड़गे-प्रियंका समेत कई दिग्‍गज नेताओं ने की जनता से मतदान की अपील

मतदान की अपील

आरयू वेब टीम। राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे है। इस बीच राजस्थान की जनता से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट ने मतदान की अपील की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता… चुनेगी केवल राजस्थान!”

खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी खुशहाली की गारंटी है। महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आएं। युवा साथियों और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान जरूर करें। समाजिक सुरक्षा को चुनें, आर्थिक सशक्तिकरण को चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी को ही चुनें।”

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों! आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए अधिकार के लिए कांग्रेस की गारंटी के लिए 50 लाख तक मुफ्त इलाज, महिला मुखिया – दस हजार सालाना, गैस सिलेंडर 400 रुपए में, पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी है।

इसके साथ ही दस लाख नये रोजगार, आवास का अधिकार, दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीद, किसान को एमएसपी, बिना ब्याज दो लाख कर्ज, कॉलेज छात्रों को लैपटॉप, प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षा फ्री, जातिगत जनगणना, काम किया दिल से।

यह भी पढ़ें- पांच नहीं, अब चार सौ में देंगे गैस सिलेंडर, घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस ने किए राजस्थान की जनता से ऐसे ही कई वादे

इसके अलावा इस बीच राजस्थान की जनता से कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मतदान की अपील की है। सचिन पायलट ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस को दोबारा मौका मिलेगा।.. राजस्थान की जनता पिछले पांच साल के कार्यकाल को देखेगी और उसके बाद आकलन करके मतदान करेगी। मुझे पूरा विश्वास राजस्थान और बाकी अन्य राज्य में कांग्रेस जीतेगी। हमें सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या मिलेगी।”

मालूम हो कि राजस्थान विधानभा की 200 सीटों में 199 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर वोटिंग नहीं हो रही है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन हो गया है। 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5,25,38,105 मतदाता हैं। राज्य में कुल 36,101 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 10,501 मतदान केंद्र शहरी और 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। 26,393 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने राजस्थान में जारी किया चुनावी संकल्‍प पत्र, महिला सुरक्षा गारंटी, 450 में गैस सिलेंडर व छात्राओं को फ्री स्‍कूटी देने समेत किए ये वादे