राजस्थान में पांच बजे तक हुई 68.24 प्रतिशत वोटिंग

राजस्‍थान में मतदान

आरयू वेब टीम। राजस्थान विधानसभा आमचुनाव- 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केंद्रों पर शनिवार को मतदान सम्पन्न हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में अतिंम रूप से 68.24 प्रतिशत मतदान शाम छह बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फॉर्म 17ए की जांच के बाद रविवार 26 नवम्बर तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 12,433 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 26,393 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेब कास्टिंग करवाई गई। रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य स्तर पर और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर वेब कास्टिंग की मॉनटरिंग की गई। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए।

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए इस चुनाव में पहली बार आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। प्रदेश भर में, 80 वर्ष से अधिक आयु के 50,730 एवं 11,798 दिव्यांग मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भर कर घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें- मंच से प्रधानमंत्री मोदी की भविष्यवाणी, अब राजस्थान में कभी नहीं आएगी गहलोत सरकार, कांग्रेस पर भी बोला हमला

इनमें से 61,618 जीवित मतदाताओं में से कुल 49,365 वृद्ध (80 वर्ष से अधिक) एवं 11,656 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। इस तरह करीब 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ लिया। आवश्यक सेवाओं से जुड़े 6,694 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरा, इनमें से 4,427 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से वोट डाला। 3,71,442 मतदान कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर पोस्टल बैलट से मतदान किया।

यह भी पढ़ें- पांच नहीं, अब चार सौ में देंगे गैस सिलेंडर, घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस ने किए राजस्थान की जनता से ऐसे ही कई वादे