आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सपा के यादव परिवार के घमासान के बीच आज यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पक्ष लिया है। वर्तमान में बेटे रोहित शेखर तिवारी के राजनैतिक भविष्य को संवारने के लिए उतराखंड में मौजूद श्री तिवारी ने मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर न सिर्फ अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है, बल्कि मुलायम सिंह को सुझाव देने के साथ ही निवेदन भी किया है कि वह सपा की कमान अब अखिलेश को सौंप दें।
अपने पत्र में उन्होंने यादव परिवार की वर्तमान स्थिति पर दुख जताते हुए मुलायम को अपने छोटे भाई और अखिलेश को भतीजे के रूप में संबोधित किया है। वर्तमान में उतराखंड में बेटे रोहित शेखर तिवारी को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी के चलते एनडी तिवारी ने लखनऊ न आ पाने पर खेद जताया है।
अपने पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके बेटे समेत पत्नी उज्जवला की भी निवेदन है कि वह अखिलेश को पार्टी का दायित्व सौंप दे, यही प्रदेश के साथ ही भविष्य में देश हित में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री के इस पत्र के जवाब में अभी मुलायम सिंह यादव समेत अखिलेश यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आप भी पढि़ये एनडी तिवारी का पत्र-