आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापा मारा। कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि वॉयस ऑफ हिंद और टीआरएफ से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार एनआइए ने ‘वॉयस ऑफ हिंद’ पत्रिका के प्रकाशन और आइईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की है।
दरअसल कश्मीर में बीते दो दिनों में पांच आम लोगों की हत्या हुई है। घाटी में एक बार फिर बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है। माना जा रहा है कि हालिया घटनाएं से लोगों में डर पैदा किया जा रहा है।
एनआइए ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता से केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी की है। दरअसल, एनआईए ने कर्नाटक के भटकल में दो स्थानों पर छापेमारी की थी और ‘आईएसआईएस-वॉयस ऑफ हिंद’ मामले में मुख्य आरोपी जुफरी जवाहर दामुदी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढें- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एंटीलिया-मनसुख हिरेन मर्डर केस में NIA ने किया गिरफ्तार
भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए भारत में प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) की साजिश के सिलसिले में इस साल 29 जून को मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, खूंखार आतंकी संगठन फरवरी 2020 से ‘वॉयस ऑफ हिंद’ (वीओएच) के नाम से एक ऑनलाइन मासिक भारत-केंद्रित पत्रिका जारी कर रहा है, जो घाटी में मुस्लिम युवाओं के बड़े पैमाने पर कट्टरपंथ की राह की ओर प्रेरित कर रहा है।
रविवार को एनआईए ने हासन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर का काम करने वाले आरीपोरा जेवान निवासी नईम अहमद भट के घर पर छापेमारी की। दूसरी छापेमारी बागी नंद सिंह चट्टाबल में मुश्ताक अहमद डार के आवास पर की गई।
छापेमारी के दौरान संदिग्धों के पास से कुल पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एजेंसी ने सोलीना पाईन निवासी सुहैल अहमद भट, पीएस शेरगढ़ी के घर छापेमारी कर बहाउद्दीन साहब नौहट्टा को ताहिर अहमद नजर के आवास से हिरासत में लिया और उनके पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया।