आरयू ब्यरो, लखनऊ। देश में बढ़ते खतरे के बीच शुक्रवार को यूपी में भी कल से नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की की ओर से यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है, जब प्रदेश भर में कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए लोग क्रिसमस और न्यू ईयर की नाइट पार्टी सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहे थे।
वहीं अपने इस फैसले के बाद यूपी के सीएम ने जनता से मास्क लगाने व कोरोना की गाइडलाइन पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहें हैं।
शुक्रवार दोपहर इस बारे में सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट भी किया है। जिसमें जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें व मास्क जरूर लगाएं।
कल एमपी सरकार ने लिया था फैसला
बताते चलें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी दिख रही है। ऐसे में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन भी सरकारों की चिंता बढ़ा रहा है। जिसको देखते हुए विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू जैसे फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। यूपी से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार ने भी नाईट कर्फ्यू अपने यहां लागू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- #Coronavirus: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान, उठाए जा सकते और भी कदम
उठ रहें सवाल रात के सन्नाटे में फैल सकता है कोरोना तो लाखों की भीड़ वाली चुनावी रैली से क्यों नहीं
हालांकि विभिन्न प्रदेश की सरकारें भले ही नाईट कर्फ्यू लगाने जैसे फैसले लेकर जनता की भलाई का दावा कर रहीं हैं, लेकिन बड़ी संख्या में अब लोग राजनीतिक पार्टिंयों की रैली में जुटने वाली लाखों की भीड़ को लेकर सवाल उठा रहें हैं। सड़क के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस बारे में बहस चल रही है कि रात में भीड़ न के बराबर होती है ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा भी न के ही बराबर रहता है, जबकि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैली में भीड़ क्यों बुलाई जा रही है। बड़े नेताओं की रैली में तो लाखों की भीड़ कई जिलों से एक ही जगह पर जुटती है, ऐसे में रैली से कोरोना का संक्रमण फैला कई शहरों व राज्यों में पहुंचने में बहुत टाइम नहीं लेगा।