अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में एक आतंकी को मार गिराया, हांलाकि मारे गए आंतकी की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह सूचना मिली कि आतंकी अरवानी इलाके में छिपे हुए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की टीम को साथ लेकर इलाके में सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरूहो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके शव को भी मौके से बरामद कर लिया गया, लेकिन उसके पास ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

दरअसल दो दिन पहले ही आतंकियों की तरफ से कश्मीर में दो हमले किए गए थे। इसमें एएसआई शहीद हुआ था। एक नागरिक भी मारा गया था। गुरुवार को एमएचए ने सुरक्षा को लेकर दिल्ली में बैठक भी रखी थी। इसमें सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों पर बात की गई थी।

यह भी पढ़े- सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, IED बनाने में एक्सपर्ट था यासीर