आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कल ही अपने आठ प्लॉटों को 101 करोड़ रुपए में नीलाम करने वाला एलडीए अपनी माली हालत सुधारने के लिए पूरी तरह नीलामी मोड में जाता दिखाई दे रहा। अब एलडीए आगामी 17 दिनों में गोमतीनगर समेत विभिन्न योजनाओं में स्थित अपनी 180 से अधिक दुकानों को नीलाम कर अपना खजाना भरेगा।
बुधवार को इस बारे में एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दुकान, मकान व भूखंडों से संबंधित एलडीए अफसरों के साथ बैठक कर आदेश भी जारी कर दिए हैं। कॉस्टिंग अनुभाग को भी आज निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द निलाम होने वाली 180 दुकानों की फाइल पूरी कर संपत्ति अनुभाग को सौंपे दे, जिससे कि इसी महीने के अंत तक इनकी निलामी करायी जा सके।
साथ ही एलडीए वीसी ने संपत्तियों को जल्द निस्तारित करने के लिए आज अधिकरियों को ‘ट्रैक एंड सॉल्व’ के फॉर्मूले पर काम करने का निर्देश दिया। आलाधिकारी के निर्देश के बाद एलडीए के अधिकारी व इंजीनियरों की टीम अपनी संपत्तियों को भौतिक सत्यापन करने के साथ ही इस बात की भी जांच करेगी कि संपत्तियों पर अवैध कब्जा या फिर उससे जुड़ा कोई मामला कोर्ट में तो नहीं चल रहा।
यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल
इसके साथ ही लंबे समय से नहीं बिकने वाले बड़े प्लॉटों को छोटा कर नीलाम किया जाएगा। आज प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में दुकानों, भवनों और प्लॉटों की नीलामी के संबंध में एलडीए में हुई बैठक में अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लोग बड़े प्लॉट की खरीद में लोग कम दिलचस्पी दिखा रहे। ऐसे में जरूरी है कि बड़े भूखंडों को फिर से नियोजित किया जाए। इसके लिए मार्केट सर्वे कर लोगों की डिमांड के मुताबिक भूखंडों का साइज तय किया जाए। आज बैठक में संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के अंदर इसकी प्रक्रिया पूरी कर रिर्पोट देने का निर्देश वीसी ने दिए हैं। एलडीए वीसी ने आज यह भी कहा कि प्राधिकरण की आय व संपत्तियों के जल्द निस्तारण के लिए यह फैसला लिया गया है।
लॉटरी से बेचे जाएंगे 32 भवन
वहीं बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने गोमतीनगर के विराज खंड में बनीं 33 दुकानों और 32 भवनों की बिक्री के बारे में चर्चा की। इस पर एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दुकान-मकानों की नम्बरिंग समेत अन्य काम को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी तय किया गया कि यहां बनी दुकानों को नीलामी और भवनों को लॉटरी सिस्टम के तहत बेचा जाएगा।
इसके अलावा जानकीपुरम योजना में हेल्थ फैसिलिटी की जमीन पर चर्चा करते हुए सचिव ने इसका नक्शा दो दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- अब LDA के इंजीनियर बेचेंगे फ्लैट, VC अभिषेक प्रकाश ने ट्रेनर बन, दिए टिप्स व टारगेट
वहीं, शारदा नगर योजना में खाली पड़े 1500 वर्ग मीटर के व्यवसायिक भूखंड समेत जानकीपुरम और बसंत कुंज योजना के भूखंडों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करके इनकी नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विराम खंड के प्लॉट संख्या सीएफ-1बी और सीएफ-1ए के डायमेंशन का काम पूरा कराकर इसे भी जल्द से जल्द नीलाम करने का वीसी ने आज निर्देश जारी किया।
एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बैठक में कहा कि कानपुर रोड, मानसरोवर योजना में कॉम्पलेक्स बनकर तैयार है। उन्होंने इसी महिने के आखिर तक इसकी नपाई और कॉस्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मानसरोवर योजना के सेक्टर-ओ में भूखंड संख्या सीपी-2 और सीपी-3 का दो दिन में सर्वे करके कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग
एलडीए की बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संपत्तियों की नीलामी में तेजी लाने के लिए ‘ट्रैक एंड सॉल्व’ फॉर्मूला के तहत काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मामूली वजहों से संपत्तियों के निस्तारण में देर होती है। इसलिए इन दिक्कतों को ढूंढ, औपचारिकताएं पूरी कर संपत्तियों का निस्तारण कराएं।
बैठक में एलडीए वीसी व सचिव के अलावा ओएसडी अमित राठौर, ओएसडी राम शंकर, सीटीपी नितिन मित्तल व अन्य अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहें।