निर्मम हत्‍या के बाद मिली युवक की लाश, धड़ से सर के साथ ही गायब थे कपड़े

सर कटी लाश
लाश मिलने के बाद पु‍ल के ऊपर जुटी लोगों की भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजाजीपुरम इलाके में स्थित धनिया महरी पुल के नीचे आज सुबह निर्मम हत्‍या के बाद एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। हत्‍यारों ने युवक की हत्‍या के बाद उसके सर को काटकर अलग कर दिया था। युवक के सर के अलावा उसके तन से कपड़ें भी गायब थे। समझा जा रहा है कि मृतक की शिनाख्‍त छिपाने के लिए ऐसा किया होगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तालकटोरा पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के शिनाख्‍त के प्रयास में लग गयी है।

यह भी पढ़ें- दोस्‍त से मिलने की बात कहकर निकले युवक की हत्‍या के बाद दोस्‍त के ही घर के पास मिली लाश

बताया जा रहा है कि आज सुबह क्षेत्र की एक लड़की धनिया महरी पुल के नीचे नाले के पास कूड़ा फेंकने गयी थी। तभी करीब 35 वर्षीय युवक की लाश पुल के नीचे पड़ी देख उसने इसकी जानकारी मोहल्‍लेवालों को दी। कुछ ही देर में मौके पर क्षेत्रीय जनता के अलावा राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। मृतक के धड़ से सर के अलावा गर्दन भी गायब थी, वहीं शरीर पर कपड़ों के नाम पर मात्र सैण्‍डों बनियान थी। जबकि कमर पर पन्‍नी बंधी हुयी थी। शव की स्थिति देख लोग उसके दो से तीन दिन पुराना होने का अंदेशा जता रहे थे।

यह भी पढ़ें- राजधानी में हत्‍या के बाद बोरे में मिली महिला की न्‍यूड बॉडी, रेप की आशंका

स्‍थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर तालकटोरा पुलिस के अलावा, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, फिंगर प्रिंट व डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने छानबीन की। हालांकि सर बरामद नहीं हो सका।

बीती रात पुल से फेंकी गयी लाश!

आसपास के लोगों ने बताया कि कल देर शाम तक मौके पर कोई लाश नहीं थी। समझा जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्‍या करने के बाद हत्‍यारें बीती रात मौका पाकर लाश को धनिया महरी पुल से नीचे फेंक कर फरार हो गए होंगे। इस आशंका पर पुलिस पुल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, मीडियाकर्मियों को भी रोका

बताया जा रहा है तालकटोरा और ठाकुरगंज की सीमा पर मिली लाश की सूचना पर कि सबसे पहले मौके पर पहुंचे तालकटोरा के एक दरोगा ने घटनास्‍थल ठाकुरगंज इलाके में बताते हुए मामला टरकाना चाहा। हालांकि क्षेत्रीय लोगों के विरोध और ठाकुरगंज पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद तालकटोरा पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। वहीं कुछ मीडियाकर्मियों को भी मौके पर जाने से रोकने को लेकर तालकटोरा पुलिस का पत्रकारों से विवाद हुआ। हालांकि तालकटोरा इंस्‍पेक्‍टर सुजीत कुमार ने विवाद की बात से इंकार किया है।


देखने और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद लग रहा है कि हत्‍या के करीब दो दिन बाद शव को कहीं से लाकर फेंका गया है। मृतक की शिनाख्‍त कराने का प्रयास करने के साथ ही पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर युवक की मौत का कारण और समय की बात स्‍पष्‍ट हो पाएगी। वहीं कमर में पन्‍नी बांधने के पीछे हत्‍यारों का क्‍या मकसद हो सकता है इस पर भी जांच की जा रही है।  विकास चंद्र त्रिपाठी, एएसपी वेस्‍ट

यह भी पढ़ें- पीजीआई में हत्‍या के बाद मिली युवक की रक्‍तरंजित लाश