लखनऊ में प्रदर्शन कर दिव्यांग लेखपाल अभ्यर्थियों ने फिर उठाई नियुक्ति पत्र की मांग, लगाएं आरोप

प्रदर्शन करते अभ्‍यर्थी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लेखपाल चयनित दिव्यांग अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर
गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए दिव्यांगों ने योगी सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आयोग की लापरवाही के कारण दिव्यांग अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार ने मीडिया से कहा कि लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे है, लेकिन सुनावई नहीं हो रही। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की लापरवाही के कारण दिव्यांग अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा। वह सभी लोग लेखपाल पद पर चयनित अभ्यर्थी हैं। मगर अभी तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। 188 सीटों पर हमारे नियुक्ति होनी है।

मीडिया से बातचीत में वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विगत दस महीने से लेखपाल चयनित दिव्यांगों का आंदोलन चल रहा है। इससे पहले कई बार हम लोग भाजपा कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यूपीएसएसएससी से हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। नियुक्ति पत्र देने के के नाम पर अधिकारी गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BJP कार्यालय का घेराव कर दिव्‍यांगों ने किया प्रदर्शन, उठाई लेखपाल पद पर नियुक्ति की मांग

आगे कहा कि दस माह पहले 188 लेखपाल पद पर दिव्यांग कोटे का विज्ञापन जारी हुआ, परीक्षा हुई। हम लोग सफल हुए। अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हुआ। अब नियुक्ति पत्र के लिए दिन-रात संघर्ष करना पड़ रहा है। जब तक नियुक्ति पत्र हासिल नहीं कर लेंगे संघर्ष जारी रहेगा। हम दिव्यांगजनों की मांग है कि रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की सौ प्रतिशत गारंटी दी जाए।

यह भी पढ़ें- आरक्षित वर्ग के शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने BJP प्रदेश अध्‍यक्ष के आवास पर प्रदर्शन कर उठाई नियुक्ति व अफसरों को हटाने की मांग