अब 24 नवंबर तक इन जगाहों पर चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

sashikant-das

आरयू वेब टीम।

देश में मची अफरा-तफरी के बीच एक बार फिर कुछ राहत पहुंचाने वाली खबर आई है। सरकार ने हालात बिगड़ते देख अब फैसला लिया हैं कि जरुरी और चुनिंदा जगाहों पर 24 नवंबर की मध्‍यरात्रि तक पुराने 500 और 1000 के नोट वैलिड रहेंगे। इससे पहले इनकी वैधता 14 नवंबर मध्‍यरात्रि तक थी।

आज आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार ने नए फैसलों की मीडिया को जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंप, दूध बूथ, हाइवे जैसी जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट रहेगी। बैंक में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है।

निजी दवा की दुकानों पर भी फिलहाल पुराने नोट चलेंगे। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने रविवार की रात मीटिंग के बाद लिया फैसला

बिगड़ेे हालात के बाद रविवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अपने आवास पर मीटिंग की थी। जिसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली,  सूचना प्रसारण मंत्री  वैकेया नायडू,  बिजली और कोयला और खान्न मंत्री पीयूष गोयल, आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास समेत वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में नोटबैन को लेकर बन रहे हालात पर गहनता से चर्चा करने के बाद यह फैसले लिये गये।शशिकांत दास ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने कैश की सप्लाई सुधारने के लिए किए गए हालिया फैसलों समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।