बालासोर में हुआ फिर हुई ट्रेन दुर्घटना, बिजली के खंभे से टकराई चेन्‍नई एक्‍सप्रेस, यात्रियों में दहशत

चेन्नई एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को फिर एक ट्रेन हादसा हो गया। एक एक्सप्रेस ट्रेन बिजली के खंभे से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर रेलवे अधिकारी और पुलिसकर्मी भी पहुंचे। ट्रेन हादसे के बाद अफरा-तफरी रही। हादसे के चलते इस रूट पर रेल आवागमन थम गया है। रेलवे की टीम मेंटीनेंस के लिए पहुंची।

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओम प्रकाश चरण ने मीडिया को बताया कि ये हादसा बालासोर में सबिरा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस कोलकाता से आ रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे की तकनीकी वजह बताई जा रही है। दक्षिण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन में कुछ खामी थी। तकनीकी टीम पहुंच गई। फिलहाल, मामले की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें-तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में एक साल पहले भी बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। उस समय तीन ट्रेनें आपस में टकराने से 296 यात्रियों की मौत हो गई थी। 1,200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। पिछले कुछ वर्षों में भारत का यह सबसे घातक रेल हादसा था।

यह भी पढ़ें-“ओडिशा में फिर रेल हादसा, मालगाड़ी की बोगी में लगी आग