आरयू ब्यूरो,लखनऊ। ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्रदेशभर में 25 दिसंबर रात 11 से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं शादियों में 200 लोगों को ही शामिल होने की ही इजाजत रहेगी। सीएम योगी ने टीम नाइन के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए।
उच्चस्तरीय टीम-9 को दिए गए निर्देशों के मुताबिक, बाजारों में “मास्क नहीं तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों व बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए।
यह भी पढ़ें- #Coronavirus: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान, उठाए जा सकते और भी कदम
बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर बरती जाए अतिरिक्त सतर्कता
वहीं देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव करें। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराई जाए। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारेंटाइन किया जाए और अस्पतालों में भर्ती कराया जाए।
यह भी पढ़ें- नाईट कर्फ्यू के फैसले के बाद योगी ने जनता से कहा, आपकी सुरक्षा के लिए हम उठा रहें सभी कदम, मास्क जरूर लगाएं
एक्टिव करें कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर
सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत हमने पूर्व में व्यवस्थित तैयारियां की हैं, जिनका पुनर्परीक्षण कर लिया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर लिया जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 30 दिन तक लागू रहेगी धारा 144, करना होगा इन नियमों का पालन
यूपी में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार सुबह प्रदेश में कोरोना के दस मरीज पाए गए हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अभी ज्यादातर मरीज डेल्टा वायरस के पाए जा रहे है। यूपी में गुरुवार एक लाख 80 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें 31 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि गाजियाबाद में दो लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है। वहीं इंग्लैंड से लौटे कानपुर के दो छात्रों में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है।