आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ कर इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योग देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से यह और मजबूत होगी। प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। जिससे युवाओं को खास फायदा होगा और प्रदेश से पलायन रुकेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि विकास और कल्याण के मापदंडों पर पीछे रह गए देश के 117 आकांक्षी जिलों में उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। उन जिलों में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ‘चेंज-एजेंट’ का काम कर सकती है। हमें कुछ विकसित देशों से यह सीखना है कि कैसे, हाथ से बनी हुई चीजों को, आधुनिक ब्रांडिंग और मार्केटिंग के जरिए, विदेशी मुद्रा कमाने, रोजगार बढ़ाने और देश की छवि को निखारने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
जरुरत है उत्तर प्रदेश के उत्पादों की ब्रांडिंग
उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना से पांच वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के जरिए 25 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है और देश की अर्थव्यवस्था में लघु और मध्यम उद्योग रीढ़ साबित हो रहे हैं। यह योजना उस रीढ़ को और मजबूत करेगी। इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के उत्पादों की ब्रांडिंग की जरूरत पर जोर दिया।
राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी में कई नदियां हैं, सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। ऐसी कई चीजें उत्तर प्रदेश में है जो प्रदेश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकता है। उत्तर प्रदेश से चुनाव जो लड़ता है उसे प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है। उत्तर प्रदेश प्रतिभा वाला प्रदेश है। यह देख मुझे अटल जी की याद आई, वो कहते थे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है, जो इसकी खोज कर लेगा उसे पात चलेगा की उत्तर प्रदेश कितना संभावनाओ से भरा है।
भारत-रत्नों की जन्म-स्थली-कर्म-स्थली है उत्तर प्रदेश
राष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान के लिए, देश के सर्वोच्च अलंकरण ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित, कुल 45 विभूतियों में से, 11 भारत-रत्नों की जन्म-स्थली या कर्म-स्थली उत्तर प्रदेश में है। यह उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए गर्व की बात है। मैं भी उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। इससे पहले राष्ट्रपति ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन करने के साथ ही 4084 उद्यमियों को ऋण वितरण भी किया। इसके अलावा सरकार ने अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी किया।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा उत्तर प्रदेश में लाखों नौकरियों की राह खोल देगी इन्वेस्टर्स समिट