योगी कर रहे थे राष्‍ट्रपति का सम्‍मान, बगल में बैठे रहें कैबिनेट मंत्री, सपा ने बोला हमला

सत्यदेव पचौरी
इसी तस्वीेर को लेकर शुरू हुआ विवाद।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज सूबे की राजधानी में आयोजित वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट समिट मेें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्‍यदेव पचौरी की नादानी से भी जहां चर्चा में आ गया है। वहीं विरोधियों को भी भाजपा सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।

दरअसल में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में आयोजित कार्यक्रम का राष्‍ट्रपति द्वारा शुभारंभ करने के बाद मंच पर खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ राष्‍ट्रपति को शाल ओढ़ाकर उनका स्‍वागत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से और मजबूत होगी UP में अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़: राष्ट्रपति

इस दौरान राज्‍यपाल राम नाईक के अलावा डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी स्‍वागत वाली मुद्रा में खड़े थे, जबकि सीएम के बगल में बैठे खादी ग्रामोद्योग व लधु उद्योग मंत्री सत्‍यदेव पचौरी कुर्सी पर बैठे रहें, जबकि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट उनके मंत्रालय से ही जुड़ा हुआ है।

इस पल की तस्‍वीर सामने आने के बाद तेजी से वॉयरल हो रही है। साथ ही इस पर राजनीत भी शुरू हो गयी है। सपा के प्रदेश प्रवक्‍त सुनील सिंह यादव ने मंत्री की इस हरकत को भाजपा के दलित प्रेम से जोड़ते हुए हमला बोला है।

यह भी पढ़ें- तय आप करें कि किसके साथ हैं, सुहेलदेव या गजनवी के: योगी

सुनील ने अपने ट्विटर हैंडिल से फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा की मनुवादी मानसिकता की इंतहा देखिये। राष्ट्रपति का सम्मान हो रहा है और पंडित सत्यदेव पचौरी अपने आसान से हिल तक नहीं रहे।

उन्‍होंने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि देश के सर्वोच्च आसन पर विराजमान व्यक्ति के सम्मान में आप इसलिए खड़े नहीं होंगे, क्योंकि वो दलित समाज से हैं? भाजपा के दलित प्रेम को बयां करती एक तस्वीर!

वहीं दूसरी ओर इस बारे में सत्‍यदेव पचौरी से मोबाइल फोन पर उनकी राय जाननी चाही गयी तो उन्‍होंने कॉल रिसीव नहीं की।