आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के मुद्दे को लेकर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकारों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। ओपी राजभर ने सोमवार को कहा है कि भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों को न तो आरक्षण देना चाहती है और न ही उनकों उनकी हिस्सेदारी। साथ ही ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी ने नीट में पिछड़े वर्ग का 27 प्रतिशत आरक्षण समाप्त करके ओबीसी के 11,027 छात्रों को डॉक्टर बनने से रोका है।
आज इस संबंध में राजभर ने ट्वीट कर कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में बोलते थे “मैं पिछड़ा वर्ग से हूं”मोदी जी आप नकली पिछड़ों के बेटा है,आप असली पिछड़े वर्ग का बेटा होते तो पिछड़ों का आरक्षण खत्म कराने में नहीं लगे रहते,पहले नीट में पिछड़े वर्ग का 27 प्रतिशत आरक्षण खत्म करके 11,027 ओबीसी स्टूडेंट्स को डॉक्टर बनने से रोका, जबकि प्रोफेसर की नियुक्ति में भी पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया।
वहीं ओपी राजभर ने योगी सरकार पर अरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाला किया है। इसके अलावा केंद्र व यूपी में भाजपा के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष,सदस्य,मंत्री सांसद, विधायक सिर्फ वोट दिलाने के लिए बनाये गए है,ओबीसी के हिस्सेदारी पर बोलने से मना किया गया है। मोदी जी सच मे आप ओबीसी के दुश्मन हैं।
साथ ही एक अन्य ट्वीट में राजभर ने सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार ओबीसी की जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती? भाजपा व आरएसएस पिछड़े व अति पिछड़े वर्गों को अछूत क्यो मानती है? मोदी जी 2022 में फिर “मैं पिछड़ा, “मैं पिछड़ी मां का बेटा हूं” चिल्लाने आएंगे, इस बार पिछड़े आपको नकली पिछड़ा बनाकर वापस लौटाएंगे।
इसके अलावा सुभासपा मुखिया ने योगी सरकार द्वारा फूलन देवी की मूर्ति पर लगाई गई रोक को लेकर भी योगी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी,सरदार पटेल,की मूर्ति लगा कर इनका सम्मान भाजपा सरकार कर सकती है तो आत्मसम्मान की प्रतीक महिलाओं की प्रेरणास्रोत पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति यूपी की भाजपा सरकार ने लगाने से रोक क्यों लगाई? सुभासपा इसकी निंदा करती है
यह भी पढ़ें- नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मामले को हवा दे रही योगी सरकार: ओपी राजभर
राजभर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि फूलन देवी को अपना आदर्श मानने वाले क्या अब भी अपना ईमान बेचकर अपने समाज का वोट भाजपा को दिलाएंगे,कुछ निषाद,कश्यप,मल्लाह, नेताओं नें कुर्सी के लिए समाज की बेइज्जती का घूंट पीने की आदत बना ली है,पिछड़े,दलित वंचित वर्गों के महापुरुषों की बेइज्जती इनको बर्दाश्त हो जाती है।