फिर यूटर्न के मूड़ में ओपी राजभर, भाजपा से गठबंधन पर बोले, राजनीति में बनी रहती है संभावना

सुभासपा
मीडिया से बात करते राजभर।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में वह बड़ी पंचायत करने जा रहे हैं। इस पंचायत के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा के गठबंधन का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान राजभर फिर से यूटर्न के मूड़ में नजर आए। उन्‍होंने बीजेपी से गठबंधन होने की संभावना से इंकार नहीं किया।

प्रेसवार्ता कर मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि संकल्प मोर्चा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने, देश में पिछड़ी जाति की जातिवार जनगणना, प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल माफ करने, सभी को स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा, पुलिस की बॉर्डर सीमा समाप्त करने, पुलिस संगठन पर रोक हटाने, होमगार्ड, पीआरडी और ग्रामीण चौकीदार को पुलिस के बराबर वेतन व मदद जैसे हमारे मुद्दों के साथ जो पार्टी होगी, हम उसका साथ देंगे। राजभर ने इस दौरान कहा कि भाजपा अगर समर्थन करती है तो उनका भी स्वागत है। राजनीति में संभावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में तेजी से हुआ पिछड़ों, दलित व वंचितों के अधिकार छीनने का काम: राजभर

उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ की रैली में वंचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मंच पर भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने वाले सभी दल दिख सकते हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया है। मोर्चा ने तय किया है, जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी, वो साथ आएगी।

यह भी पढ़ें- बोले ओपी राजभर, भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने को राजी चन्द्रशेखर आजाद