आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/उरई। नरेंद्र मोदी खुद को पिछड़े वर्ग का बताते हैं, जबकि वो असली नहीं बल्कि कागजी और फर्जी बैकवर्ड है। भाजपा राज में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ी है। बीजेपी झूठे वादे कर रही है। ये बातें शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुंदेलखण्ड के उरई में आयोजित गठबंधन की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस बार गंगा मइया भी इनसे नाराज है। इसलिए आर्शीवाद नहीं मिलने वाला है। बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ वाले कैंपेन पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि सभी छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर चाहे जितनी नाटकबाजी कर लें इन्हें वोट मिलने वाले नहीं है।
मायावती ने चुनावी वादे के तौर पर कहा कि सरकार बनने पर हम गरीबों को सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में स्थाई नौकरी देंगे। सूबे की पूर्व सीएम ने गठबंधन के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में जिताने का आग्राह करते हुए कहा कि गठबंधन चुनाव में सबसे आगे है, जबकि भाजपा उसके पीछे चल रही है।
…तो सपा-बसपा बनाने की जरूरत ही नहीं होती
उरई की जनसभा में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पलायन कांग्रेस सरकार में हुआ है। कांग्रेस कहती है कि वह गरीबी दूर करेगी। सत्ता में लंबे समय तक रहने के दौर में भी उसने गरीब व कमजोर वर्ग को कुछ दिया होता तो सपा-बसपा बनाने की जरूरत ही नहीं होती।
भाजपा सरकार ने बंद कर दी गरीब महिलाओं की पेंशन, लैटपटॉप भी नहीं बांटा: अखिलेश
वहीं अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही अपनी पिछली सरकार के उपलब्धियों को भी जनता के सामने गिनाया। अखिलेश ने कहा कि हमने बच्चो को दूध और अंडा व पौष्टिक आहार देने का काम किया था। गरीब महिलाओं को पेंशन दी थीं, इसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। यूपी डायल 100 की व्यवस्था भी खराब कर दी, लैपटॉप भी नहीं बांटा गया।
यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, इन छह नेताओं को मिला टिकट
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि गंगा मइया की कसम खाकर दिल्ली पहुंचे पर गंगा मां को भी धोखा दे दिया। हमारे डैम, बिजली पानी पहुंचाने के इंतजामों को रोक दिया। उन्होंने कहा पहले, दूसरे, तीसरे चरण के लोगों ने अपना धर्म निभा दिया अब आपकी बारी है। आप जिताएंगे तो प्रचार मंत्री हट जाएंगे। हम आपको नया प्रधानमंत्री देंगे।