आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इस साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में अब कोहरे के साथ तेजी से सर्दी बढ़ने लगी है। जहां रात के साथ अब दिन के तापमान में भी वृद्धि हो रही है। वहीं प्रदेश के सात शहरों का अधिकतम पारा मसूरी से भी कम रिकॉर्ड किया गया, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ में शुक्रवार को घना कोहरा रहा। वहीं लखनऊ में कोहरे से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई।
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत यूपी के 51 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 21 जिलों में ऑरेंज, जबकि 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में विजिबिलिटी 30-40 मीटर रिकॉर्ड की गई। यही नहीं शनिवार को कई शहरों में बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही रात सबसे ठंडी बहराइच की रही, यहां 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि सबसे गर्म दिन शाहजहांपुर का रहा। यहां पारा 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत बहराइच, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कुशीनगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी और अयोध्या में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ी गलन-कोहरा, मौसम विभाग ने कहा, हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए रहें तैयार
येलो अलर्ट वाले जिले
वहीं वाराणसी, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।