बृजभूषण सिंह यौन शोषण केस में नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर होने पर DCW चीफ ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

स्वाति मालीवाल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय महिला पहलवानों द्वारा शोषण का संगीन आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से आंदोलनरत हैं। आरोप लगाने वालों में एक नाबालिग पीड़िता भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक गुप्त रखी गई थी, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि पीड़िता की पहचान उजागर हो चुकी है। मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है। साथ ही दिल्ली डीसीपी को इस मामले में नोटिस जारी की है।

यह भी पढ़ें- Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े

उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वह दिल्ली डीसीपी को इस मामले में नोटिस जारी कर रहीं। दरअसल, हाल ही में एक शख्स का वीडियो सामने आया था जो खुद को नाबालिग लड़की का चाचा बता रहा था। उसने वीडियो में प्रेस के सामने कई कागजात रखे और दावा किया कि आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग नहीं है। इसी वीडियो के सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेंगे किसान, पहलवानों ने भी किया गंगा में मेडल बहाने का ऐलान

इस बीच, दिल्ली पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले है। दिल्ली पुलिस 15 दिनों के भीतर मामले पर अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी।

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटने वाली सरकार खुद को महसूस कर रही गौरवान्वित, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे किसान