आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान मोदी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल और पाकिस्तान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर आज सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं पाक विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए प्रधानमंत्री को अपने दम पर गुजरात चुनाव जीतने की नसीहत दे डाली है।
मोदी के चुनाव रैली में पाक पर गुजरात चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और अपनी ताकत पर चुनाव जीतना चाहिए, न कि झूठी साजिशों के बूते जो कि पूरी तरह से निराधार और गैर जिम्मेदाराना हैं।
मालूम हो कि रविवार को मोदी ने रैली में यह दावा किया था कि विपक्षी दल के नेताओं ने मणिशंकर अय्यर के उन्हें नीच कहने से एक दिन पहले पाकिस्तान के मौजूदा एवं पूर्व अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी। मोदी ने दावा किया कि पाकिस्तान गुजरात चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है।
मोदी ने पाक सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक की अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने की कथित अपील को लेकर सवाल किए थे। उन्होंने कहा कि ‘एक तरफ पाक सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाक के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं।’ यह एक गंभीर विषय है।
यह भी पढ़ें- गुजरात के लुनावाडा रैली में बोले मोदी यह देश ही मेरे लिए है सब कुछ