आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ है। पाक स्टॉक एक्सचेंज में कुछ आतंकवादी घुस गए और ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। हांलाकि चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।
आतंकियों ने करीब 11 बजे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसकर हमला किया। आतंकियों के पास बड़ी संख्या में हथियार थे। आतंकी हमले की सूचना पर पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स ने करीब एक घंटे की मुठभेड़ में सभी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इसकी पुष्टि की है कि सभी चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- #Video: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, 98 लोगों की मौत
स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि अभी यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घायलों में इमारत के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जिस वक्त स्टॉक एक्सचेंज में हमला हुआ था उस वक्त अंदर काफी लोग मौजूद थे। आतंकी पार्किंग के पास से एक गाड़ी के जरिए आए थे और बैरिकेड के पास ही रोककर अंदर घुस गए थे। क्योंकि सोमवार था ऐसे में मार्केट छुट्टी के बाद खुल रहा था।