आरयू वेब टीम। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उनके सम्मान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सांसदों ने विदाई भाषण दिया। इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि पाकिस्तान नहीं गया। जब मैं देखता हूं कि पाकिस्तान में किस तरह के हालात हैं तो मुझे अपने हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व है। साथ ही ये भी कहा कि जैसी बुराईयां समाज में हैं, वह बुराईयां हिंदुस्तानी मुसलमान में नहीं हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए वह भी भावुक हुए और अपने जीवन के कुछ किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘’मैं जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े कॉलेज एसपी कॉलेज में पढ़ता था। वहां 14 अगस्त (पाकिस्तान की आजादी का दिन) भी मनाया जाता था और 15 अगस्त भी, वहां ज्यादातर वो लोग थे, जो 14 अगस्त मनाते थे और जो लोग 15 अगस्त मनाते थे, उनमें मैं था और मेरे दोस्त थे।
हम प्रिंसिपल और स्टॉफ के साथ रहते थे। इसके बाद हम दस दिन तक स्कूल नहीं जाते थे, क्योंकि पिटाई होती थी। मैं उस स्थिति से निकलकर आया हूं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, ”मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर की कई पार्टियों के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ा।”
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हमला, CM योगी का 72 घंटे में किसानों की फसल के भुगतान का दावा है एक और छलावा
गुलाम नबी ने कहा, ”मेरी हमेशा ये सोच रही कि हम बहुत खुशकिस्मत है कि हम जन्नत यानि हिंदुस्तान में रह रहे हैं। मैं तो आजादी के बाद पैदा हुआ, लेकिन आज गुगल के जरिए और यूट्यूब के जरिए मैं पढ़ता हूं और देखता हूं। मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन जब मैं देखता हूं कि पाकिस्तान में किस तरह के हालात हैं तो मुझे हिंदुस्तानी होने पर फख्र होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे। वह करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति में हैं। साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं, पांच बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा सांसद रहे। गुलाम नबी के साथ ही भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास और मीर फयाज का कार्यकाल दस फरवरी को पूरा हो रहा है।