आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद में अधिकारियों के साथ लंबे समय तक चले गतिरोध के बाद शनिवार तड़के अपने आवास पहुंचे। कई मामलों में जमानत मिलने के बावजूद सुरक्षा इंतजाम को लेकर उन्हें अदालत परिसर में ही रुकना पड़ा था।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने शुक्रवार को इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो सप्ताह के लिए सुरक्षात्मक जमानत देते हुए सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। आईएचसी की तीन अलग-अलग पीठों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70-वर्षीय प्रमुख को राहत दी, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया था।
देशद्रोह और हिंसा से संबंधित कई मामलों और अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में आईएचसी से जमानत मिलने के बाद लाहौर के लिए रवाना होने से पूर्व इस्लामाबाद पुलिस ने कथित तौर पर खान को तीन घंटे से अधिक समय तक सुरक्षा व्यवस्था के आधार पर अदालत में रोके रखा। अधिकारियों के साथ लंबे गतिरोध के बाद वह अदालत परिसर से बाहर आए।
यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर भड़की जनता का हिंसक प्रदर्शन, पाक सेना मुख्यालय में घुसी भीड़, कोर कमांडर के घर तोड़फोड़-आगजनी
इमरान के यहां जमां पार्क स्थित आवास पहुंचने पर बड़ी संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने खान के पक्ष में और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए। पीटीआइ ने खान के घर में प्रवेश करने का एक वीडियो जारी किया, जहां उनकी बहनें और परिवार के अन्य सदस्य उनका स्वागत करते और हालचाल पूछते दिख रहे हैं। आम चुनाव की मांग पर अड़े इमरान खान देश भर में 120 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।