जाने-माने शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

पंडित जसराज

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। प्रख्यात शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया। उन्होंने अमेरिका के न्यूजर्सी में अपनी अंतिम सांस ली है। इस बात की जानकारी पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने दी। वह 90 वर्ष के थे।

पंडित जसराज के परिवार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि,‘‘ बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें जहां वह अपना पसंदीदा भजन ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ उन्हें समर्पित करें। हम उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हैं।’’

कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे। इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने आखिरी प्रस्तुति नौ अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिए वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर के लिए दी थी।

यह भी पढ़ें- मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हफ्ते भर पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेंत तमाम हस्तियों ने पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है।

पंडित जसराज के निधन के समाचार के बाद संगीत प्रेमियों में भी शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है। अपने जीवनकाल में उन्होंने मेवाती घराने के 76 सुशिष्य तैयार किए। इनका जिक्र लेखक सुनील बुद्धिराजा की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक रसराज-जसराज में मिलता है।

यह भी पढ़ें- जाने-माने शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देने के साथ समर्थकों से कि थी खास अपील

बता दें कि पंडित जसराज का अमेरिका के न्यूजर्सी में आवास है और वहां पर उनका संगीत का विद्यालय भी चलता है। पंडित जसराज ने संगीत की शिक्षा पिता पंडित मोतीराम से ली थी। बाद में उनके भाई ने उनको तबला का प्रशिक्षण दिया था। 14 साल की उम्र से ही शिक्षा ले रहे पंडित जसराज ने 22 साल की उम्र में पहला स्टेज कन्सर्ट किया था।

शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित जसराज को पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- MP के राज्‍यपाल व लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन