आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। देशभर के छात्र, अभिभावक और शिक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा, लेकिन वो कभी भी आपकी जिंदगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं उनका जीवन निश्चित रूप से एक धन्य जीवन होगा, रंगों से भरा जीवन। आपके और आपके साथियों के बीच परीक्षा में दो से तीन अंकों का अंतर लंबे समय में जीवन में मायने नहीं रखता। जो समर्पित हैं वे निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे। मोदी ने कहा कि ऐसे लोग हैं, जो बहुत मेहनत करते हैं। कुछ छात्रों के लिए उनके जीवन के शब्दकोश में ‘कड़ी मेहनत’ मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ मुश्किल से स्मार्ट काम करते हैं, और कुछ स्मार्ट कड़ी मेहनत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए उसी के अनुसार काम करना चाहिए।
कभी भी नहीं अपनाना चाहिए शॉर्टकट
पीएम ने कहा कि कुछ छात्र अपनी रचनात्मकता का प्रयोग परीक्षाओं में ‘धोखाधड़ी’ के लिए करते हैं लेकिन यदि वे छात्र अपने समय और रचनात्मकता का सदुपयोग करें तो वे सफलता की ऊंचाइयों को छू लेंगे। हमें जीवन में कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए, खुद पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो मेहनती विद्यार्थी है उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी। हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा, लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा। आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी। आपके और आपके साथियों के बीच परीक्षा में दो से तीन अंकों का अंतर लंबे समय में जीवन में मायने नहीं रखता। जो समर्पित हैं वे निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे।
करना चाहिए स्मार्टली हार्डवर्क’
पीएम ने कहा कि पहले काम को समझिए… हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए। अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा… तभी परिणाम मिलेगा। हमें ‘स्मार्टली हार्डवर्क’ करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब जिंदगी और जगत बहुत बदल चुका है।
देनी है डगर-डगर पर परीक्षा
साथ ही प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है। इसलिए जो नकल करने वाला है। वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा, लेकिन जिंदगी कभी पार नहीं कर पाएगा। जब एक बार आप इस सत्य को स्वीकार कर लेते हैं की मेरी एक क्षमता है और मुझे अब इसके अनुकूल चीजों को करना है… आप जिस दिन अपने सामर्थ्य को जान जाते हैं, उस दिन बहुत बड़े सामर्थ्यवान बन जाते हैं।
परिवार के लोगों को लगता है…
परिवार के लोगों को लगता है कि जब सोसायटी में जायेंगे तो बच्चों के बारे में क्या बताएंगे। कभी-कभी मां-बाप भी आपकी क्षमताओं को जानने के बाद भी अपने दोस्तों से अपने बच्चों के बारे में बहुत बड़ी-बड़ी बातें बताते हैं और घर में आकर भी वही अपेक्षाएं करने लगते हैं। इस क्रम में कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आपसे अच्छी अपेक्षा करेगा। हम तो राजनीति में हैं कितने भी चुनाव जीत लें तो भी हमपर दबाव बनाया जाता है, हर चुनाव में बनाया जाता है। पलभर सोचिए जो चारों तरफ से कहा जाता है उसपर ही सोचेंगे या खुद के भीतर भी देखेंगे।