आरयू वेब टीम। दिल्ली नगर निगम के 250 पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार को शुरू हुई वोटिंग शाम 5:30 बजे तक होगी। मई 2022 में नए परिसीमन के बाद से यह पहला चुनाव है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दिया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करें।
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। चारों तरफ गंदगी है। ऐसे पार्टी को वोट करें जो काम करती है। ईमानदार पार्टी को वोट दें। कट्टर ईमानदार को वोट दें। शरीफ उम्मीदवारों को वोट दें। अगले पांच साल हम सबको मिलकर दिल्ली की सफाई करनी है, दिल्ली को चमकाना है।”
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए मतदान करें। उन्होंने ट्वीट किया, “ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ सुथरा करेंगे। काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें।
यह भी पढ़ें- स्टिंग वीडियो पर केजरीवाल का पलटवार, रोज नई नौटंकी लाती है BJP, इसकी भी करा लो जांच
इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील किया कि वे दिल्ली को साफ रखने के लिए वोट करें। उन्होंने कहा, “आज दिल्ली में एमसीडी के लिए मतदान हो रहा है। सभी वोटर से निवेदन है कि मतदान करते वक्त ध्यान में रखें कि एमसीडी का सबसे पहला काम कूड़ा साफ करना और कूड़ा के पहाड़ को खत्म करना है। लोग पार्क सुंदर बनाने, लाइसेंस राज खत्म करने और एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मतदान करें।
वहीं चुनाव के चलते राजधानी में स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद हैं। एमसीडी चुनाव के लिए 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। करीब 56,000 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। 1,349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की 170 कंपनियां तैनात की गईं हैं।