आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी चिंतक व पूर्व मंत्री स्वर्गीय भगवती सिंह के पार्थिव शरीर में कोरोना संक्रमण पाया गया। जिसके बाद सोमवार यानी आज उनके पार्थिव शरीर का बैकुंठ धाम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में दाह संस्कार हुआ।
दरअसल, बीते रविवार को समाजवादी विचारक भगवती सिंह का निधन हुआ। उन्होंने शहर की आबोहवा से दूर बीकेटी स्थित चंद्र भानू गुप्ता डिग्री कॉलेज परिसर में अंतिम सांस ली। जिसके बाद रिवर बैंक कालोनी स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को लाया गया। भगवती सिंह ने अपने जीवन काल में ही मेडिकल कॉलेज को शरीर दान किया गया था, लेकिन पार्थिव शरीर में कोरोना संक्रमण मिलने के चलते अब दाह संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- समाजवादी चिंतक व UP के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया शोक
भगवती सिंह के निधन के बाद परिवारजनों ने उनका देह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को दान कर दिया था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट नहीं आने तक पार्थिव शरीर मोर्चरी में रखा गया था। केजीएमयू में बॉडी डोनेशन के इंचार्ज डॉ. सुरेश पांडेय ने बताया कि शव के परीक्षण के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्थिव शरीर को परिवारजनों के हवाले कर दिया गया। अब उनका देहदान की जगह कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में दाह संस्कार होगा।