आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के पड़ोसी जिले उन्नाव में आज अज्ञात वाहन के एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद कोहराम मच गया। पति का शव लेकर आ रही पत्नी व तीन बेटियों की इस सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि चौथी बेटी की हालत गंभीर बताया जा रही। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुरवा थाने की पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही टक्कर मारने वाले वाहनचालक को तलाश करने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि उन्नाव के मौरावां निवासी धनीराम (74) को पैरालिसिस अटैक के बाद कानपुर के एलएलआर में पिछले दिनों भर्ती कराया गया था। आज तड़के उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जिसके बाद परिजन एक प्राइवेट एंबुलेंस से शव को लेकर काफी भारी मन से घर लौट रहे थे। तभी पुरवा-मौरावां मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने वैन को सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठी धनीराम की पत्नी प्रेमा (70) व तीन बेटी मंजुला (44), अंजली (40) व रूबी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य बेटी सुधा घायल हो गई।
ग्रामीणों में गम के साथ गुस्सा
घटना की सूचना लगने पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशिशेखर सिंह समेत पुलिस के अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने के साथ एंबुलेंस के ड्राइवर समेत टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की बात कही है। हादसे को लेकर मौरावां में कोहराम मचा है। ग्रामीण भी इसे लेकर गमजदा और आक्रोशित हैं। गांववालों का कहना था कि कोई वाहनचालक इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के भाग निकला, जबकि पुलिस दोनों वाहनों के ड्राइवरों को पकड़ना तो यह तक पता नहीं लगा सकी है, एंबुलेंस को आखिर किस वाहन ने टक्कर मारी है।
यह भी पढ़ें- यूपी: ट्रक की टक्कर से अल्टो में लगी आग, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार के चार सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत, कार काटकर निकालना पड़ा शव
सीओ पुरवा ने बताया सुबह करीब साढ़े चार बजे पुरावा थाना क्षेत्र के मौरावां रोड पर कानपुर से आ रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। एंबुलेंस में मौरावां निवासी धनीराम का शव था। साथ में परिजन थे, टक्कर के धनीराम की पत्नी प्रेमा व तीन बेटी मंजुला, अंजली और रूबि की मौके पर ही मौत हो गयी व सुधा को कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है उसकी हालत गंभीर है।