आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ से बीती रात स्कूटी से अपने घर जा रहे पति-पत्नी व उनकी चार साल की बेटी की डीसीएम की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह दर्दनाक घटना बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र स्थित गोण्डा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही गंभीर रूप से घायल बच्ची को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। मां-बाप व छोटी बहन की मौत से पांच अन्य बच्चों में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बहराइच जनपद के थाना फखरपुर के ग्राम खाजीपुरवा निवासी सुखलाल लखनऊ में रखकर राजमिस्त्री का काम करते हैं। वह अपनी पत्नी गुड़िया व चार साल की बेटी सोनाली को लेकर दिवाली वाली रात लखनऊ से घर जाने के लिए निकले थे। देर रात मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित मयूर ढाबे के पास उनकी स्कूटी को सामने से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर से लखनऊ आ रही प्राइवेट बस की DCM से टक्कर, दस यात्रियों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
टक्कर से स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गये। वहीं पति-पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सुखलाल व पत्नी गुड़िया को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, DCM पलटने से हरिद्वार से लौट रहे दस श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल
वहीं बच्ची की हालत को नाजुक बताते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां बाद में उसकी भी मौत हो गयी। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र और धूम कुमार ने बताया कि सुखलाल की कुल छह संतानें थीं। मौत के बाद दो बेटियां सलोनी (14), छल्लार (12) बेटा अंगनू (10), गोरे (8) और बबलू (7) समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया की दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं पुलिस का कहना है कि डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।