खड़ी ट्रक में घुसी एंबुलेंस, दो की मौके पर मौत, कई घायल

ट्रक में घुसी एंबुलेंस
हादसे के बाद एंबुलेंस के उड़े परखच्‍चे।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के सीतापुर में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। नेशनल हाईवे पर सिंह ढाबा के पास सीतापुर की तरफ से जा रही एंबुलेंस अचानक खड़े ट्रक में जा घुसी। एम्बुलेंस लखनऊ से एक मरीज को लेकर सीतापुर आ रही थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक कमलापुर थाना क्षेत्र के सिंह ढाबा के सामने शनिवार सुबहजे एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मरीज किरन और रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

वहीं एंबुलेंस में सवार सूरज, गुड्डी और लबदेई का पुरवा निवासी सूरज गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन- फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में सवार मरीज तामसेनगंज निवासी किरन (45) का लखनऊ में इलाज चल रहा था। शनिवार को परिजन सीतापुर के तामसेनगंज में रहने वाले सूरज (25), खीरी जनपद के हलुवापुर निवासी गुड्डी, रायबरेली जनपद के गुरुबख्श थाना क्षेत्र के लबदेई का पुरवा निवासी सूरज(40) और खीरी जनपद के कम्हरिया निवासी रवि ( 20) मरीज किरन को लेकर घर वापस लौट रहे थे। तभी कमलापुर क्षेत्र के सिंह ढाबा के सामने एंबुलेंस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी मैजिक को टक्‍कर, मासूम सहित पांच की मौत, आधा दर्जन घायल, ओवरटेक के चक्‍कर में हुआ हादसा