दिल्‍ली जा रही 185 यात्रियों से भरी स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट
स्पाइसजेट से यात्रियों को सुरक्षित पुलिस।

आरयू वेब टीम। बिहार के पटना में रविवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद समय रहते प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस विमान में 185 लोग सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक विमान ने पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान के एक पंखे में आग लग गई। इस बात की खबर जब यात्रियों को लगी तो दहशत के चलते उनमें हड़कंप मच गया, हलांकि क्रू मेंबर ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरलाइंस की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं कुछ लोगों ने विमान में लगी आग को नीचे से देखा और इसकी सूचना पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई। आनन-फानन में विमान की इंमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दूसरी ओर से प्‍लेन से सुरक्षित निकलने के बाद भी अधिकतर यात्रियों में दहशत थी।

यह भी पढ़ें- अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला