आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर बीते दिनों टीवी डिबेट में साजिद रशीदी की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी ने सियासी रंग ले लिया है। जहां एक ओर लखनऊ के गोमती नगर के अलावा अलग-अलग थाने में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तो दूसरी ओर मंगलवार को भाजपा एमएलसी की ओर से पोस्टर वॉर की शुरुआत करते हुए इस मुद्दे से जुड़ी एक होर्डिंग चौराहे पर लगवा दिया है।
भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एक होर्डिंग अटल चौक पर लगवाई। जिसमें साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर निशाना साधा गया है। होर्डिंग में सुभाष यदुवंश ने लिखा कि ‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाला प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेगा?’ इसके नीचे बड़े अक्षरों में लिखा है -“धिक्कार है अखिलेश जी”। इस घटना के बाद शहर में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और राहगीरों के बीच होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया।
रशीदी की हुई पिटाई, वीडियो वायरल
दूसरी कुछ सपाईयों ने आज मीडिया के एक कार्यक्रम में दौरान साजिद रशीदी की पिटाई कर दी है। रशीदी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया। सुभाष यदुवंश ने सार्वजनिक रूप से होर्डिंग के जरिए उन पर हमला बोला। अटल चौक लगवाई गई होर्डिंग में एक ओर अखिलेश यादव की कार्टून छवि और दूसरी ओर साजिद रशीदी की तस्वीर है। होर्डिंग पर डिंपल को लेकर आपत्तिजनक कथन भी लिखा गया, जिसने राहगीरों का ध्यान खींचा और चर्चा शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने पूछा, आतंकी हमले रोकने के लिए क्या कर रही सरकार
बता दें कि इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संसद में ड्रेस को लेकर बयान देते हुए कहा था कि जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही ड्रेस पहनकर वहां भी जाएंगे। वहीं सोमवार को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर गोमतीनगर थाना लखनऊ पहुंचा था। सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की तहरीर दी गई।