आरयू वेब टीम। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बीती रात कार से घर जा रही महिला पत्रकार मिताली चंदोला पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। पत्रकार को गोली मारने से पहले बदमाशों ने उनपर अंडे फेंककर कार को रूकवाने की कोशिश भी की। घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना के पीछे आपसी रंजिश व लूट के प्रयास समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
सामने आयी जानकारी के अनुसार पत्रकार मिताली चंदोला नोएडा के एक टेलीविजन चैनल में काम करतीं हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे मिताली अपनी आइ 20 कार से घर जा रही थी। तभी अशोक नगर के धर्मशाला कैंसर अस्पताल के पास कार के पहुंचने पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार पर अंडें फेंके।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से पूछा, किस आधार पर किया पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को गिरफ्तार, रिहा करो, संविधान का भी दिया हवाला, जानें पूरा मामला
इसके बाद भी मिताली के कार नहीं रोकने पर बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर सामने से लगातार तीन गोलियां उन पर चला दीं। जिसमें से दो गोलियां कार के शीशे पर लगी, जबकि एक गोली शीशा छेदते हुए मिताली के बांह में जा लगी।
यह भी पढ़ें- #MeToo: महिला पत्रकार ने एमजे अकबर पर लगाया रेप व धमकाने का आरोप, वाशिंगटन पोस्ट में बयां किया दर्द
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि उन्होंने लूट के प्रयास की बात से भी इंकार नहीं किया है। आलोक कुमार के अनुसार मिताली की हालत अस्पताल में खतरें से बाहर है। न्यू अशोक नगर कोतवाली में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।