बोलीं प्रियंका, अपराध कर रहा तांडव, योगी सरकार डाल रही पर्दा, पत्रकारों की हत्‍या व मुकदमें को लेकर भी सरकार को घेरा

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में ताबड़तोड़ हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने आज कहा है कि उत्‍तर प्रदेश की सड़कों पर अपराध तांडव कर रहा है, जबकि योगी सरकार बार-बार उसपर पर्दा डालने में लगी है। साथ ही प्रियंका ने पत्रकारों पर हो रहें मुकदमें व उनकी हत्‍याओं को लेकर भी आज योगी सरकार को घेरा है।

प्रियंका ने आज बीते दो दिनों की अपराधिक घटनाओं का ग्राफ ट्विट करते हुए कहा है कि यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। क्राइम के ग्राफ कि ओर इशरा करते हुए प्रियंका ने प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् भी लिखा है।

कांग्रेस महासचिव ने गोरखपुर, जौनपुर, बलिया व लखनऊ समेंत यूपी के अन्‍य जिलों में हुई क्राइम की बड़ी घटनाओं का पिछले दो दिन का रिकॉर्ड शेयर करते हुए कहा कि ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग पति-पत्‍नी व गार्ड की निर्मम हत्‍या से दहला निगोहां

वहीं आज अपने एक अन्‍य ट्विट में प्रियंका ने पत्रकारों के खिलाफ हो रहें मुकदमें व उनकी हत्‍याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 19 जून को शुभम मणि त्रिपाठी, 20 जुलाई को विक्रम व 24 अगस्त को रतन सिंह की बलिया में हत्‍या कर दी गयी है।

पिछले तीन महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या हुई है, जबकि 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते यूपी में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकारों की हत्‍या व उन पर हो रहे मुकदमें के लिए भी योगी सरकार को जिम्‍मेदार बताते हुए प्रियंका ने अंत में कहा कि यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।

यह भी पढ़ें- बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, गुस्‍साए परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, अस्‍पताल के बाहर प्रदर्शन