पकड़ी गयी धर्म के नाम पर सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाली हीर, गिरफ्तारी के लिए Twitter पर #ArrestHeerKhan कि छेड़ी गयी थी मुहीम

हीर खान
पुलिस के शिकंज में भड़काऊ वीडियो अपलोड करने वाली हीर ऊर्फ सना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाली हीर खान ऊर्फ सना को प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार अपरान्‍ह गिरफ्तार कर लिया है। हीर का बेहद आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाराज लोगों ने हीर की गिरफ्तारी को लेकर हैशटैग के साथ #ArrestHeerKhan के लिए आज सुबह से ही ट्विटर पर मुहीम छेड़ दी थी। खुल्दाबाद कोतवाली की पुलिस देर शाम तक उससे पूछताछ कर रही थी।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बीती रात ही खुल्‍दाबाद कोतवाली के एसआइ प्रभात कुमार सिंह की तहरीर पर हीर के खिलाफ खुल्‍दाबाद कोतवाली में आइपीसी की धारा 505, 153 ए व आइटी एक्‍ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एफआइआर के बाद से ही पुलिस हीर को ढूंढ रही थी। आज अपरान्‍ह पुलिस ने हीर को तलाश करते हुए उसके एक रिश्‍तेदार के घर से धर दबोचा।

खुल्‍दाबाद पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी युवती का नाम सना ऊर्फ हीर है, मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटें के अंदर उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई कि जा रही है।

यह भी पढ़ें- विवादित गाने से सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले गायक को तीन साथियों समेत साइबर सेल ने दबोचा

छानबीन में सामने आया है कि यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर हीर खान ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उसने देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी थी।

वायरल वीडियो में खुद को हीर खान बताने वाली युवती यह भी कह रही थी कि उसे पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस ने कुछ नहीं किया। साथ ही वह यह भी कह रही थी कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएगी कि वह क्या कर सकती है।

लखनऊ में भी दर्ज किया गया मुकदमा

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद आज एसआइ विनोद सोनकर ने हीर खान के खिलाफ हजरतजंग कोतवाली में तहरीर दी। उनकी तहरीर पर आज हजरतगंज कोतवाली में आइपीसी की धारा 153/153 व 505 के तहत एफआइआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। इस प्रकरण में अब साइबर सेल से मदद मांगी गई है। जल्द ही इस गंभीर प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी जांच शुरू

वहीं इस संबंध में एसएसपी प्रयागराज ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वीडिया लगातार वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवती देवी-देवताओं के प्रति अत्‍यंत अभद्र, अशोभनीय भाषा का इस्‍तेमाल कर रही थी। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद खुल्‍दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए हीर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही एसएसपी ने सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले अन्‍य लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे सभी अराजक तत्‍वों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी जो किसी वर्ग विशेष को आहत या फिर दो वर्गों के बीच नफरत फैलाने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर एयरगन के साथ भड़काऊ वीडियो शेयर करने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल