आरयू संवाददाता। हजरतगंज में आयोजित एक सम्मान समारोह में यूपी के कई जिलों से पहुंचे पत्रकारों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योग्दान देने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का ‘ब्रह्म पीयूष’ समाचार पत्र व मैगजीन की ओर से आयोजित किया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें करीब डेढ़ दर्जन लोगों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार रघोत्तम शुक्ला को, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार शिवशरण सिंह गहरवार, श्रीधर अग्निहोत्री, राजवीर सिंह, अनिकेत तिवारी, जुहैब तुराबी, संदीप मिश्रा व नीलेश सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, उत्तर प्रदेश में तानाशाही को बढ़ावा दे रही योगी सरकार, पत्रकार-समाजसेवियों पर हमले तो विपक्षी नेताओं पर दर्ज हो रहें फर्जी मुकदमें
इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले आदर्श अग्रवाल, उदेंदु प्रताप सिंह, आशु चौधरी, कशिश सिंह, राम बाबू द्विवेदी, महिला उद्यम के क्षेत्र में प्रीति निगम, मोनिका मिश्रा, चिकित्सा क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ईश्वर शरण को भी पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें अंग वस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मिलकर करें बेहतर समाज का निर्माण: मुकुट बिहारी
इस मौके पर मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि ब्रह्म पीयूष अखबार द्वारा समाज में विशेष योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मान प्रदान करना सराहनीय काम है। हम सबका प्रयास है कि मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जाए। हमारी सरकार का भी मूल मंत्र है “सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास” हम इसी पर आगे भी काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आशीष अवस्थी संभालेंगे UPWJU के प्रचार-प्रकाशन की कमान, अपने दो साल पूरे होने पर अध्यक्ष टीबी सिंह ने दी जिम्मेदारी
…समाज के प्रति कर सकें प्रोत्साहित: रुचि त्रिपाठी
कार्यक्रम में ब्रह्म पीयूष समाचार ग्रुप की संपादक रुचि त्रिपाठी नें कहा समाचारों का मकसद समाज की कुरीतियों व बुराइयों को उजागर कर आम आदमी को जागरूक करना है। इसलिए हमारा प्रयास है कि समाज की किसी भी रूप में सेवा करने वाली विभूतियों कों सम्मानित किया जाए, जिससे कि हम अन्य लोगों को भी समाज के प्रति कुछ करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।