ONGC के पांच कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, चार शव बरामद

हेलीकॉप्टर क्रैश
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मुंबई से सात लोगों को ले जा रहा पवन हंस नाम का एक हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया है। हादसे में चार लोगों के शव बरामद हो गए है। हेलिकॉप्‍टर में ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलेट सवार थे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हेलीकॉप्टर को सुबह 11 बजे मुंबई हाई स्थित निर्दिष्ट तेल क्षेत्र पर उतरना था, लेकिन यह लापता हो गया था। कोस्‍ट गार्ड को तलाश के हेलिकॉप्‍टर के मलबे के पास चार लोगों का शव मिल गया है, बाकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- हेलिकॉप्‍टर की क्रैश लैंडिंग में बाल-बाल बचे CM फडणवीस, लातूर से लौट रहे थे मुंबई

वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेवी और कोस्‍ट गार्ड अपना काम कर रहे हैं। मैं स्‍वयं इस मामले में समन्‍वय बैठाने के लिए मुंबइ रवाना हो रहा हूं। इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री से भी बात हुई है। वो भी नेवी और कोस्‍ट गार्ड के संपर्क में हैं।

तटरक्षक ने बताया कि दाऊफिन एन3 हेलीकॉप्टर ने सुबह दस बजकर 25 मिनट पर जूहू एयरोड्रोम से उड़ान भरी। इस हेलीकॉप्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर वीटी-पीडब्ल्यूए है और इसमें ओएनजीसी के पांच कर्मचारी तथा दो पायलट सवार थे।

यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री