आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाइटेक टेक्नोलॉजी से नकल रोकने के योगी सरकार के दावों को चुनौती देते हुए सॉल्वर गिरोह एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में ब्लू टूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर रहे दस मुन्नाभाई, साल्वर व परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को उनके पास से ब्लू टूथ डिवाइस व अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं।
एसटीएफ ने आरोपितो को अलग-अलग जिलों से पकड़ा है। इनमें से एक सुजीत कुमार माउंट लिटेरा जी स्कूल उन्नाव, पंकज कुमार मौर्य बांदा, जितेंद्र कुमार वर्मा को वाराणसी, दीपक कुमार पटेल को प्रतापगढ़, अजय कुमार पटेल को प्रयागराज के हैं। दीपक कुमार पटेल सॉल्वर गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी-
- दीपक कुमार पटेल पुत्र जीतलाल पटेल निवासी मंडल भसऊ कोराही प्रतापगढ़ (गिरोह सरगना)।
- सुजीत कुमार पुत्र श्याम बहादुर, परीक्षा केंद्र माउंट लिटेरा जी स्कूल उन्नाव।
- पंकज कुमार मौर्य पुत्र राम लखन मौर्य, परीक्षा केंद्र भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज चिल्ला रोड
बांदा। - जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, परीक्षा केंद्र सुधाकर महिला इण्टर कॉलेज खजुरी पांडेयपुर वाराणसी।
- अजय कुमार पटेल उर्फ गामा पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी जगदीशपुर मेदी सौराव प्रयागराज।
- अनुराग कुमार पुत्र सालिक राम परीक्षा केन्द्र आयसा सिद्दीकी गर्ल्स इण्टर कालेज, कानपुर से गिरफ्तार।
- रविन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी अन्दपागणी रायपुर, थाना नोहझील मथुरा। भारतीय आदर्ष इण्टर कालेज, तिलपता थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर (सॉल्वर)!
- उदयवीर सिंह पुत्र लखन लाल सिंह निवासी नानकपुर बॉगर, थाना नोहझील मथुरा (वास्तविक अभ्यर्थी)।
- विनय कुमार पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी उमरहा, थाना-चौबेपुर, वाराणसी। (कक्ष निरीक्षक)
- दिलीप वर्मा पुत्र सुरेष कुमार वर्मा निवासी दयाल दूबे का पुरवा, कान्धरपुर, कोहणौर, प्रतापगढ़। (अभ्यर्थी)
ये सामान हुआ एसटीएफ को बरामद-
- चार ब्लूटूथ डिवाइस सहवर्ती उपकरणों के साथ।
- आठ मोबाइल फोन।
- चार प्रवेश पत्र।
- एक आधार कार्ड (कूटरचित)।
- एक सीएफएस एन्ट्री परमिट कार्ड उदयवीर सिंह का।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के 49 केंद्रों पर 98 हजार परीक्षार्थी देंगे PET की परीक्षा
गौरतलब है कि पीईटी पहले दिन की परीक्षा की पहली पारी में 62 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए कुल पांच लाख एक हजार आठ सौ 84 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से तीन लाख 11 हजार 866 अभ्यर्थी पहले दिन की परीक्षा में शामिल हुए।