आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि ने एक बार फिर आम आदमी की जेबों का बोझ और बढ़ाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से थमी पेट्रोल की कीमतों ने दो दिनों में पूरी कसर निकाल ली है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।
तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 26 पैसे से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं डीजल की कीमत में 30 से 32 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक दिन पहले भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। उससे पहले पिछले सात दिनों से दाम स्थिर थे। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल जहां 86.95 रुपये प्रति लीटर पर चढ़ गया तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जो कि सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम हाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.99 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 30 जुलाई को डीजल के दाम 81.94 रुपये प्रति लीटर हाई रिकॉर्ड को टच किया था। 29 दिनों तक तेल के दाम स्थिर रहने के बाद जनवरी में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ना शुरू हो गए।
बात की जाए तो नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में 12 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.24 रुपये महंगा हो गया है। इससे लगभग सभी शहरों में पेट्रोल व डीजल का दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर चला गया।