आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हफ्ते में चार बार दाम बढ़ते हैं। सीएम ने कहा कि केंद्र लोगों से पेट्रोल और डीजल के जरिए 3.71 लाख करोड़ कमा चुकी है। ममता ने सवाल पूछते हुए कहा कि आपको नहीं लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी आम लोगों की जेब काटकर अपना पॉकेट भर रहे हैं?
इस दौरान ममता ने कहा कि उन्होंने 35 हजार करोड़ रुपये कोविड वैक्सीन के लिए रख लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने धीरे-धीरे फंड दिया, एक बार में क्यों नहीं दिया? साथ ही कहा कि हमने तीन करोड़ के लिए कहा, उन्होंने नहीं दिया और छह महीने में दो करोड़ दिए।
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्यों को ज्यादा पैसै दिए और विपक्षी राज्यों को कम दिए। वहीं हाल ही में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता ने मोदी को चिट्ठी लिखी और मांग की कि केंद्र की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर जो टैक्स लिया जाता है उसको कम किया जाए. सीएम ममता ने पीएम मोदी से अपील किया कि देश में महंगाई का जो ट्रेंड है उसको देखें।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने दिसंबर तक समूची आबादी को वैक्सीनेट करने के मोदी सरकार के दावे को बताया जुमला
उन्होंने खत में लिखा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है। चार मई 2021 के बाद से आपकी सरकार ने आठ बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाया है। जून महीने में छह बार और एक सप्ताह में चार बार कीमतों को बढ़ाया गया है, ये चौंकाने वाला है। इस बढ़ोतरी से आम लोग परेशान हैं। हमला जारी रखते हुए ममता बनर्जी ने ‘‘ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की और कहा कि उन्हें ‘मन की बात’ के बजाय ‘पेट्रोल और टीके की बात’ करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में प्रस्तावित फेरबदल और विस्तार का संदर्भ देते हुए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद से बाबुल सुप्रियो को हटाना दिखाता है कि ‘‘वे (भाजपा सरकार) वर्ष 2024 में अंत आने से पहले ही हार चुके हैं।’’ बनर्जी ने रेखांकित किया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों में से एक का भी जवाब नहीं आया।