कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद महिला हेल्‍थ वर्कर की मौत, पिता ने मांगा जवाब

फाइजर वैक्सीन पर सवाल

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। कोरोना प्रकोप के बीच कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। वहीं कोरोना की वैक्सीन से जुड़ी एक चिंताजनक खबर पुर्तगाल से सामने आई है। पुर्तगाल में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन का डोज लेने के दो दिनों के बाद सोनिया नाम की एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई है। 41 साल की सोनिया असेवेदो को वैक्सीन का डोज मिलने के 48 घंटे के भीतर नए साल के दिन अपने घर में मृत पाया गया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, लेकिन मृतक के पिता फाइजर वैक्सीन पर सवाल उठाने के साथ ही जवाब मांग रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पोर्टो इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी में पीडियाट्रिक्स में काम करने वाली और दो बच्चों की मां सोनिया में टीका लगने के बाद कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिए थे। सोनिया के पिता अबिलियो असेवेदो ने एक पुर्तगाली अखबार से बातचीत में कहा, ‘मेरी बेटी ठीक थी। उसे कोई हेल्‍थ प्रॉब्‍लम नहीं थी। बेटी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाया था, लेकिन उसे कोई लक्षण नहीं था। मैं नहीं जानता कि क्‍या हुआ। मैं केवल जवाब चाहता हूं।’ ‘मैं केवल यह जानना चाहता हूं कि किस वजह से मेरी बेटी की मौत हो गई।’ मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे सिर्फ जवाब चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोविड वैक्‍सीन का ट्रायल लेने वाले हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को हुआ कोरोना, भर्ती

सोनिया के अस्पताल ने पुष्टि की कि मृतक को 30 दिसंबर को कोरोनो वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया था। उन्हें डोज मिलने के बाद कई घंटों तक निगरानी में रखा गया, लेकिन उन्होंने किसी भी अवांछनीय प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

गौरतलब है कि सोनिया ने आईपीओ पोर्टो में 10 वर्षों से अधिक समय तक कैंसर उपचार, अनुसंधान और शिक्षा में एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ स्वास्थ्य संस्थान में काम किया था। वह पोर्टो के पास माइया में अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि कोरोना की डोज मिलने के बाद उन्होंने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक चेंज की। उन्होंने फेस मास्क के साथ एक सेल्फी पोस्ट की।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना के मामले, PM बोरिस ने देश में लगाया पूर्ण लॉकडाउन