आरयू संवाददाता, लखनऊ। भारी बारिश के बीच बुधवार को पीजीआइ इलाके में दुर्गा प्रतिमा का विशालकाय पंडाल गिरने से हड़कंप मच गया। पंडाल के नीचे फंसे दर्जनों श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही उन्हें बाहर निकालना शुरू किया।
कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य करते हुए पंडाल के नीचे से करीब तीन दर्जन लोगों को सही सलामत निकालने के बाद राहत की सांस ली। घटना में घायल दो महिलाओं को पुलिस ने पीजीआइ में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
बारिश व तेज हवा बनीं घटना की वजह
घटना की जानकारी लगने पर डीएम लखनऊ समेत स्थानीय पुलिस के अलावा कई अफसरों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार बारिश व तेज हवा की वजह से पंडाल गिरा था। राहत की बात यह रही कि पंडाल के कपड़ों के बीच लगे भारी लोहे के पाइप व अन्य भारी सामान की चपेट में लोग नहीं आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में जमकर बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट यूपी में पांच दिनों तक होगी भारी बारिश
पीजीआइ पुलिस के अनुसार एल्डिको पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित डीपीएस स्कूल के पास मां दुर्गा प्रतिमा पंडाल बनाया गया था। आज सुबह करीब सवा दस बजे श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर रहे थे, तभी एकाएक पूरा पंडाल हो रही बारिश व तेज हवा के चलते गिर गया।
यह भी पढ़ें- भदोही के दुर्गा पंडाल अग्निकांड में तीन मासूम व दो महिलाओं समेत मृतकों की संख्या बढ़कर हुई पांच, 67 झुलसे, 46 भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कपड़े के पंडाल के बीच फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल दो महिलाओं को पीजीआइ भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति समान्य है। समझा जा रहा है कि पानी में भीगने से कपड़े का पंडाल काफी भारी हो गया होगा और जमीन में घंसे लोहे के पाइप व एंगल भी मिट्टी गिली होने के चलते उनपर अपनी पकड़ नहीं बनाए रख सके, जिसके वजह से घटना हो गई।