आरयू संवाददाता, लखनऊ। दो दिनों के लॉकडाउन के बीच बीती रात चोरों ने पीजीआइ पुलिस के सक्रियता की पोल खोल दी। पीजीआइ इलाके की एल्डिको पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित मेडिकल स्टोर समेत छह दुकानों का ताला तोड़ व शटर चाड़कर नकद समेंत लाखों रुपए मूल्य के सामनों पर बेखौफ चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। फिलहाल पीजीआइ पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों का पता लगाने का दावा कर रही है।
बताया जा रहा है कि एल्डिको पुलिस चौकी के पास में ही उतरेटिया मुख्य मार्ग पर एल्डिको कांप्लेक्स है। बीती रात चोर एक के बाद एक कर कांप्लेक्स की आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ने व शटर चाड़ने के बाद चोर भीतर घुस गए और नकदी व लाखों रुपए का सामान समेटकर भाग निकले। खासकर चोरों ने मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर जैसी उन्हीं दुकानों को निशाना बनाया जो लॉकडाउन होने के बाद भी शनिवार को खुली थी।
सुबह दुकानों में चोरी होने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उतरेटिया व्यापार मंडल के व्यापारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे व्यापारी में चोरों का दुस्साहस व पुलिस की लापरवाही देख रोष फैल गया। आक्रोशित व्यापारी सुबह ही स्थानीय एल्डिको चौकी पर विरोध दर्ज कराने पहुंच गए। हालांकि घंटें भर से ज्यादा का समय बीतने के बाद चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर के मौके पर नहीं पहुंचने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी के बाहर ही पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस गश्त करने की बात करती है, लेकिन चोर रात भर एक के बाद एक कर मेन रोड पर दुकानों का ताला तोड़ते रहें और उसे खबर तक नहीं हुई।
बाद में मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआइ ने व्यापारियों को काफी समझाने व चोरों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को शांत कराया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि घटनास्थल के पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गयी है। पुलिस चोरों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस ने BMW-फॉच्यूर्नर समेत बरामद की 62 कारें, वाहन चोर गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार, महीने भर में 112 कार की बरामदगी कर बनाया देश में रिकॉर्ड
वहीं व्यापारियों का कहना था कि चोरों ने उन्हें लाखों रुपए की चोट पहुंचाई है। चोरी गए दुकानों के मालिकों ने बताया कि कीमती सामानों के अलावा शिव संजीवनी मेडिकल स्टोर से 17 हजार नकद, रेमो कैफे से छह हजार कैश, रमा स्वीट्स से चार हजार नकद, टिंकू गुप्ता की जनरल स्टोर की दुकान से 15 हजार नकद व रिमझिम जनरल स्टोर से चोर चार हजार रुपए कैश भी ले गए हैं।
इंस्पेक्टर पीजीआइ केके मिश्रा ने बताया कि दुकानों में शटर चाड़कर चोरी की गयी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द से जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।