आरयू इंटरनेशनल डेस्क। दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप ने सभी को चिंता में डाल रखा है। अब फिलीपींस में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग बुरी तरह से डर गए और अपने घरों ऑफिसों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक फिलीपींस में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। ये भूकंप देश के लूजोन इलाके में आया। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर दस किलोमीटर की गहराई में था। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह दस बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए।
दरअसल फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। इनमें ज्यादातर झटके कम तीव्रता के होते हैं। लेकिन पिछले महीने भी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। वहीं 24 जून को दक्षिणी फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया था कि दक्षिणी फिलीपींस में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इस भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी। यूएसजीएस के मुताबिक, ये भूकंप दावाओ द्वीप से करीब 374 किमी पूर्व में आया था। इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का कोई नुकसान या किसी की जान नहीं गई थी।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से कांपा असम, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
बता दें कि फिलीपींस भी जापान की तरह ही भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील है, जहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। इसका कारण फिलीपींस का “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” में स्थित होना है, जो प्रशांत महासागर के चारों तरफ फैला हुआ एक अत्यंत भूकंपीय और ज्वालामुखी वाला सक्रिय इलाका है। इस इलाके को दुनियाभर के 90 फीसदी भूकंपों और 75 प्रतिशत सक्रिय ज्वालामुखियों का घर माना जाता है।