आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पिकप भवन में लगी आग के मामले में जांच करने रविवार को गुजरात की फॉरेंसिक टीम राजधानी लखनऊ पहुंची। टीम हाथ में एक डायरी लेकर आइजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ पिकप भवन पहुंचे।
बताया जा रहा है कि साजिश के तहत लगी इस आग की जांच बंद कमरे में की जा रही है। भवन के सभी सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं इस पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा गया है।
यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा पिकप भवन में साजिशन लगाई गई थी आग, FIR दर्ज
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, पिकप की उप सामान्य प्रबंधक मानव संसाधन विकास/विधि पद पर तैनात ऋचा भार्गव की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ वरिष्ठ प्रबंधक एनके सिंह के कार्यालय में फाइल एकत्र कर आग लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आग पिकप के ए-ब्लाक के दूसरे तल पर स्थित एनके सिंह के कक्ष व तीसरे तल स्थित कमरे में लगी थी।
यह भी पढ़ें- नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख
वहीं शनिवार को शासन को सौंपी गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में घटना की विवेचना कराने की सिफारिश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया। योगी के निर्देश पर विभूतिखंड थाने में अग्निकांड की एफआइआर दर्ज करा दी गई है।