आरयू संवाददाता, लखनऊ। पीजीआइ इलाके में रविवार को एक शर्मनाक घटना हो गयी। यहां की एक कॉलोनी में करीब पांच साल की दो बच्चियों के साथ दरिंदगी की कोशिश में लोगों ने एक अधेड़ को पकड़ लिया। करीब 55 साल के अधेड़ की हैवानियत भरी हरकत पर बेकाबू हुए कॉलोनी वालों ने उसे पीटकर पीजीआइ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मासूमों के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज अधेड़ के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत, हत्या के बाद कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, बोरे में मिली अर्द्धनग्न अवस्था में लाश, भड़के लोग
बताया जा रहा है कि वृन्दावन इलाके के एक टॉवर में रहने वालो दो परिवारों की बच्चियां वहीं पर खेल रही थीं। तभी अपार्टमेंट में सफाई का काम करने वाला नरेंद्र वहां पहुंचा और दोनों को बहला-फुसलाकर कॉलोनी के पास एक दूसरे टॉवर के खाली फ्लैट में ले गया। वहीं नरेंद्र बच्चियों के कपड़े उतारकर उनके साथ अश्लील हरकत ही कर रहा था कि दूसरे बच्चों ने उसे ऐसा करते देख बच्चियों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया रेप के बाद मासूम की हत्या करने वाला दरिंदा, बतायी हैवानियत की कहानी
घटना का पता चलते ही लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। कॉलोनी वाले भागते हुए खाली फ्लैट में पहुंचे तो बच्चियों के साथ नरेंद्र को अश्लील हरकत करते देख वो आपे से बाहर हो गए। गुस्साई भीड़ देख नरेंद्र वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सफल नहीं हो पाया। लोगों ने पकड़कर लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई करने के साथ ही उसे पीजीआइ कोतवाली पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- थाई स्पॉ के नाम पर गोमतीनगर में जिस्मफरोशी, सात युवतियों के साथ अधेड़ गिरफ्तार, देखें वीडियो
इंस्पेक्टर पीजीआइ ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित नरेंद्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।