PM मोदी के हमशक्‍ल अभिनंदन पाठक ने लखनऊ में दाखिल किया नामांकन, राजनाथ सिंह से होगा मुकाबला

अभिनंदन पाठक
अभिनंदन पाठक फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक समय भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बडें प्रशंसक व उनके लिए प्रचार करने वाले पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक अब पार्टी के खिलाफ हो गए है। इतना ही नहीं अभिनंदन पाठक अब लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

लखनऊ में उनका मुकाबला गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से है। अभिनंदन पाठक ने शुक्रवार को लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामंकन दाखिल किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैं जुमले वाला नहीं हूं, मैं झूठ बोलने वाला नहीं हूं और ना ही मैं राफेल वाला हूं। मेरा काम सच बोलना और सेवा करना होगा।’ सहारनपुर के रहने वाले अभिनंदन पाठक ने बीजेपी से नाराजगी के पीछे की वजह मीडिया में जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में हवन-पूजन के बाद सोनिया गांधी ने भरा नामांकन, कहा मोदी नहीं हैं अजय, हम हराएंगे

उन्‍होंने मीडिया से कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। जिससे जनता बीजेपी से नाराज है। वहीं मोदी के हमशक्‍ल होने के कारण जनता पीएम का गुस्‍सा उन पर निकाल रही है।

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ राहुल गांधी ने अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

बताते चलें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग हो रही है। राज्य में पहले चरण में आठ सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। अब यूपी में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें- अमेठी में CM योगी संग रोड शो कर स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन, कही ये बातें