नक्खास कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 30 दुकानें हुई जलकर राख

नक्खास
मार्केट में लगी भीषण आग।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे राजधानी में आग लगने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार तड़के नक्खास क्षेत्र केे कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई। घटना में करीब 30 दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्‍ट हो चुका था।

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से एक के बाद एक कर फुटपाथ पर स्थित दुकानें भी खाक हो गईं। यह देख पास स्थित पुलिस चौकी के कर्मियों ने दमकलकर्मियों को सूचना दी। जानकारी पाकर दर्जनभर से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची।

नक्खास
आग बुझनें के बाद मौके जमा लोग।
यह भी पढ़ें- कॉटन के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप, देखें वीडियो

वहीं दूसरी ओर आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कोई पानी की बाल्टी से आग को बुझाने की कोशिश में लगा रहा तो कोई अपनी दुकान को जलता देख बेसुुध हो गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- नरही में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो कर्मचारी

हालांकि, आग लगने के कारणों की वजह और नुकसान की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं लग सकी है, फिलहाल ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्टसर्किट से लगी है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही सही कारणो का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें- एलडीए की शह पर गोमतीनगर के घर में चल रहे अवैध रेस्‍टूरेंट में लगी आग, अफरा-तफरी