आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कूचबिहार हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही सुरक्षाबलों पर हुए हमले को लेकर ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जवान आतंकवादियों और नक्सलियों से नहीं डरते हैं, उन्हें दीदी और उनके गुंडे क्या डराएंगे।
साथ ही मोदी ने कहा कि बंगाल में नव वर्ष शुरू होने वाला है। नव वर्ष में बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है, भाजपा की जीत होने जा रही। बंगाल में भाजपा की जीत देख, दीदी और उनके गुंडे बौखला गए हैं। उन्होंने कूचबिहार में मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त किया साथ ही चुनाव आयोग से सख्त से सख्त कार्रवाई का आग्रह भी किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, दीदी अपनी रैलियों में अपने छप्पा भोट गैंग को प्रक्षिशण प्रदान करने लगी हैं कि सुरक्षाबलों का घेराव कैसे करना है, कैसे उनको पीटना है तथा कैसे बूथ पर हमला करना है। भारत के बहादुर सुरक्षाबल आतंकवादियों, नक्सलियों से नहीं डरते तो आपके पाले-पोसे गुंडों और आपकी धमकियों से डरेंगे क्या?
यह भी पढ़ें- खड़गपुर की रैली में बोले PM मोदी, पश्चिम बंगाल में खेला खत्म, अब होबे विकास
सीएम ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और टीएमसी के नेताओं की कैसी सोच है ये अब खुलकर सामने आ रही है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दीदी की करीबी एक नेता ने अनुसूचित जाति के लोगों का बहुत बड़ा अपमान किया है, उन्होंने बोला कि बंगाल में जो अनुसूचित जाति है, वो समुदाय भिखारियों की तरह व्यवहार करती है।
उन्होंने बोला कि मैंने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा, जिसमें दीदी के करीबी, बंगाल के टूरिज्म मिनिस्टर एवं यहां पास के विधायक लोगों को धमका रहे थे। उन्होंने बोला कि भाजपा को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा। ये सब कुछ कैमरे में कैद है, ये गुंडागर्दी खुलेआम है।